Tuesday, November 2, 2010

''बधाई हो आप बाप बनने वाले है''

एक खुबसूरत हसीना रास्ते मे आपको लिफ्ट मांगती है. 
और आगे कुच्छ दूर जाने के बाद उसे चक्कर आने लगते है. 
तो आप उसे हॉस्पिटल ले जाते है.
 
डॉक्टर खुशीसे आपको कहता है "बधाई हो आप बाप बनने वाले है". 
बस्स आपको टेंशन आता है. 
 
फिर आप बोलते  हो '' लेकिन वो बच्चा तो मेरा नहीं है ''.
लड़की बोलती है '' नहीं यही मेरे होनेवाले बच्चे का बाप है ''.
आपको और टेंशन आता है.  
 
पुलिस आती है और आपका डी एन ऐ टेस्ट  होता है. रिपोर्ट आता है.  रिपोर्ट के मुताबिक ''आप कभीभी बाप बन नहीं सकते है ''.
आपको और जादा टेंशन आता है.
 
किसी तरह भगवान का शुक्रिया अदा कर आप घर  वापस लौटते   है. फिर आप सोचते है '' घर मे मुझे दो बच्चे है ... अगर मै बाप नहीं बन सकता तो वे फिर किसके है? ''

अब ये सचमुच असली  टेंशन वाली बात  है ...

No comments:

Post a Comment